Mau news:सपा विधायक का मोबाइल वॉट्सएप एकाउंट हैक, हैकर ने उनके परिचितों से मांगे रुपये

Mau. Ghosi MLA and Dadanpur resident Sudhakar Singh's mobile Whatsapp account was hacked by a hacker and the hacker sent messages to the numbers on the account asking for money from people, which troubled the MLA and others. A complaint has been filed in the Cyber ​​Crime Branch and action has been demanded.

घोसी। मऊ। घोसी से विधायक एवं दादनपुर निवासी सुधाकर सिंह के मोबाइल वॉट्सएप एकाउंट को हैकर द्वारा हैक कर उसमें मौजूद नम्बर पर हैकर द्वारा लोगों से धन मागने का संदेश भेजने से विधायक के साथ अन्य परेशान रहे। साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है।
सपा विधायक सुधाकर सिंह को कई परिचितों द्वारा फोन कर या अन्य मध्यम से सम्पर्क कर बताया गया कि आप ने पैसे के लिए संदेश दिया है। जिसपर सुधाकर सिंह ने अनिभिज्ञता जताया। तब जाकर उनको वॉट्सएप्प के हैक होने की जानकारी हुई। इसकी तुरंत जानकारी साइबर क्राइम ब्रांच को देने के साथ सब से कहा कि मेरे नाम पर कोई मैसेज, संदेश देकर धन की मांग करे तो तुरंत मुझे या पुलिस को दे। विधायक का वॉट्सएप्प हैक होना गंभीर बात है। साइबर क्राइम ब्रांच इसकी हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस प्रशासन ने अपील किया है की सजग रहें। कोई भी लिंक, संदेश को जांच, समझ कर ही क्लिक करे। इस तरफ की पूर्व मे हुई घटनाओ से लोगों ने उचित कार्यवाही की मांग किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button