केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान का आगमन बरहज विधानसभा में।

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।।
देवरिया, बांसगांव लोकसभा के बरहज विधानसभा में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार का आगमन होगा ।पूरे बरहज विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे जिसमें मगहरा, चेरो, भट्ठा, मईल ,नरसीडाड ,तेलिया कला, पैना, शिव मंदिर, मौनागढवा आदि स्थानों पर जन संवाद करेंगे । क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम दिवसीय में सुशील सिंह के आवास पर एवं पैना शहीद , स्थल पर पुष्पांजलि तथा एक पेड़ मां के नाम का पौधा रोपण करेंगे ।भागलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण एवं बरहज डाक बंगला पर प्रेस वार्ता का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है।