Azamgarh news:शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर आरएसएस की हुई बैठक
Azamgarh:RSS meeting held on completion of centenary year
पवई(आजमगढ़)राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक बैठक गुरुवार देर शाम श्रीराम पुर इंटर कालेज में खंड कार्यवाह विक्रांत पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमे जिला प्रचारक राजकुमार द्वारा संघ के सौ बर्ष पूर्ण होने पर खुशी जाहिर करते हुए आगामी कार्यक्रमों और अभियानों आदि पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिला प्रचारक राजकुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सौ बर्ष पूर्ण होने पर आरएसएस का शताब्दी बर्ष मना रहे।पर अभी भी अभियान पूर्ण नहीं हुआ है।उन्होंने आगे कहा कि हम आगामी वर्षों में घर घर जाकर हिंदुओं को जागृत करने के साथ ही साथ हिंदू सम्मेलन आदि आयोजित करते रहेंगे।जिससे देश की संस्कृति और सभ्यता बची रहे।उन्होंने स्वयं सेवकों के त्याग और समर्पण की सराहना करने के साथ ही साथ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को पूर्ण गति देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सह खंड संचालक चंद्र वंश,जिला संपर्क प्रमुख राजेश सिंह,खंड समरसता प्रमुख कृष्ण चन्द पांडेय,बीजेपी पवई मंडल अध्यक्ष विजय सिंह,संतोष पांडेय राजेश पाण्डेय राममनी यादव आदि रहे।