Azamgarh news:पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सर्विस लेन के टर्निंग पॉइंट पर ब्रेकर ना होने की वजह से कार सीधे खाई में चली गई बाल बाल बचे कारसवार
Azamgarh:Due to the absence of a breaker at the turning point of the Purvanchal Expressway service lane, the car fell straight into the ditch and the car riders had a narrow escape
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के श्रीनगर सियरहां से होकर जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर सुबह लगभग 8:00 बजे मऊ से लखनऊ के लिए जा रही स्विफ्ट डिजायर कार सियार के बाद टर्निंग पॉइंट पर ब्रेकर ना होने की वजह से गाड़ी अचानक सीधे चली गई जिसको बचाते बचाते भी खाई में जाना पड़ा कार सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। कार में मां, बेटी और बेटे सवार थे।
संजना राय पत्नी विवेकानंद राय निवासीनी किशुनदासपुर थाना कंधरापुर का पूरा परिवार लखनऊ में रहता है। वह किसी काम से अपने मायके मऊ गई हुई थी। मायके से वापसी के समय पूर्वांचल एक्सप्रेस पकड़ने के लिए श्रीनगर सियरहां के सर्विस लेने से सेहदा के लिए जा रही थी तभी आगे सर्विस लेन के टर्निंग पॉइंट पर पहुंचते ही गाड़ी सीधे गड्ढे में चली गई है जिससे गाड़ी का तो नुकसान हुआ लेकिन गाड़ी सवार लोग को थोड़ी बहुत चोटे आई जिनको वहां पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। गाड़ी को क्रेन के माध्यम से सर्विस सेंटर पर ले जाया गया। इस तरह की घटना वहां आये दिन होती रहती है। वहां यूपीडा की तरफ से ब्रेकर बनवा दिया जाता तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती। इसके लिए कई बार शासन में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। लेकिन उसके बाद भी ब्रेकर नहीं बनाया गया जिससे यह घटनाएं हो रही हैं।