Azamgarh news:शादी का झांसा देकर युवती से शोषण, हत्या की कोशिश,भाजपा मंडल अध्यक्ष के हस्तक्षेप से दर्ज हुआ मुकदमा,आरोपी फरार
Azamgarh: Raped a girl on the pretext of marriage, married another woman and exploited her again; BJP Mandal President Vikrant Singh became her support
आजमगढ़। जिले के कोतवाली देवगांव क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, प्रताड़ना और जान से मारने की कोशिश की गई। पीड़िता की शिकायत पर देवगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, सीता गोंड पुत्री संतोष गोंड निवासी ग्राम चिलवीला पोस्ट मिडुका अबीरपुर बाना मेहनाजपुर थाना लालगंज ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के गांव उचिया रसूलपुर निवासी विकास यादव पुत्र रविंद्र यादव ने वर्ष 2022 से बहला-फुसलाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने दो साल पहले वाराणसी में बजरंगबली मंदिर में शादी का नाटक रचकर उसे मुंबई ले गया, जहां 6 महीने साथ रखने के बाद फरार हो गया।
सीता किसी तरह गांव लौटी तो आरोपी फिर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और पल्हना में किराये के मकान में रखकर लगातार शोषण करता रहा। इस बीच पीड़िता को पता चला कि विकास यादव ने दूसरी शादी कर ली है। जब सीता ने आपत्ति जताई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और कई दिनों तक कमरे में बंद कर रखा।पीड़िता का आरोप है कि 19 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे आरोपी जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह ले गया और उसकी हत्या करने की कोशिश की। शोर मचाने पर ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी वहां से फरार हो गया।मामले की जानकारी मिलते ही समाजसेवी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह तुरंत पीड़िता से मिले और पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उनके हस्तक्षेप के बाद देवगांव कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।गौरतलब है कि विक्रांत सिंह लगातार क्षेत्र में गरीब, असहाय और पीड़ित परिवारों की आवाज बनते रहे हैं। पीड़िता के परिजनों ने भी कहा कि अगर भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह समय पर मदद नहीं करते तो शायद मामला दबा दिया जाता।