Azamgarh news:ओम प्रकाश राजभर ने कार्यकर्ता सम्मेलन में सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

Azamgarh:Om Prakash Rajbhar gave information about government schemes in the workers' conference

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज ब्लॉक के जयगहा बाजार में स्थित सूर्य वाटिका के प्रांगण में सुभसपा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग पहले पूरी तरह से सरकारी योजनाओं के बारे में जान लीजिए उन्होंने कहा कि समस्त भारतवर्ष के लिए मोदी जी एक से बढ़कर एक स्कीम चला रहे हैं जिसका फायदा आम जनता तक पहुंचना चाहिए। इस संबंध में आप लोग गांव-गांव जाकर डोर टू डोर और एक-एक आदमी से संपर्क करके सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में समझाइए और बताइए।जैसे इस समय सबसे बड़ी विद्युत समस्या है बिजली विभाग के लोग आंख मीचोली करते हुए आम जनता की बिल बढ़ा देरहे हैं जिसे आम जनता भरने में कठिनाइयो का सामना कर रही है या तो बिल का भुगतान कर नहीं पा रही है। इन्हीं सब समस्याओं से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलर पैनल स्कीम चलाई है जो सब्सिडी और छूट के साथ दिया जा रहा है इसकी जानकारी आप लोग एक-एक व्यक्ति को दीजिए जिससे पीएम द्वारा चलाई जा रही योजना सफल हो सके और आम आदमी भी लाभान्वित हो सके। इस मौके पर सूरज प्रकाश राय अरविंद पाठक विवेक चौबे राजी हैदर सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव रूद्रप्रकाश राय उर्फ पिंटू राय संतोष पासवान ओंकार गॉड सरवन यादव जगतपाल सिंह सूर्यभान सोनकर जयराम यादव नीरज सिंह प्रवीण पाठक शाहिद क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद थे इसी कड़ी में ओम प्रकाश राजभर ने हरैया ब्लाक के तुलापुर गांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा पोखरा गांव निवासी मुकेश प्रजापति को आजमगढ़ मंडल का महा सचिव बनाया इस मौक़े पर पंचायती मंत्री ओमप्रकाश राजभर का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पंचायती मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हरैया विकासखंड के पोखरा गांव में स्वागत के बाद चौपाल लगाई गई। चाय पानी की व्यवस्था की गई थी। चौपाल में पंचायती मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं घर घर पहुंचे, इसी लिए हम आए है। शौचालय, आवास,पेंशन, संपर्क मार्ग,दवा आदि जो भी इसका लाभ सबको मिलना चाहिए। माल्यार्पण के बाद आजमगढ़ मंडल का मंडल महा सचिव की घोषणा ग्राम प्रधान मुकेश प्रजापति का किया गया। मुकेश प्रजापति को राजभर ने अपने पार्टी की जिम्मेदारी मंडल महासचिव की घोषणा कर किया। उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इस मौक़े पर गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button