Azamgarh news:सुभा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ की गई समीक्षा बैठक
Azamgarh:A review meeting was held by Subha SP national president and Panchayati Raj minister Om Prakash Rajbhar with office bearers and workers
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत सूर्य पुष्प वाटिका मैरिज लॉन में शुक्रवार को शाम 4:00 बजे सुभा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं आज विभाग उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा पदाधिकारी और अपने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बिलरियागंज मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश राय तथा मंडल उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव द्वारा माननीय मंत्री जी को अंगवस्त्रम और चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। माननीय मंत्री द्वारा केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जैसे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, तथा बेरोजगारों के लिए 5 लाख रुपए बिना ब्याज के बिजनेस, धंधे करने के लिए दिए जा रहे हैं। उसके बारे में बताते हुए सबको लाभ लेने की बात कही । उन्होंने अपने पार्टी के पदाधिकारी को बताया कि गांव-गांव में एक चौपाल के माध्यम से अपने पार्टी के सभी लोगों को शान द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करें और आने वाले 2027 के चुनाव में एक जुटता के साथ वोट देकर पार्टी को जीताने का काम करें। उन्होंने अपने पदाधिकारी से कहा कि जो भी क्षेत्र में मेहनत नहीं कर रहा है वह मुझे किसी भी काम के लिए मिलने का प्रयास न करें ऐसे लोगों से मुझे नाराजगी है । उन्होंने बताया कि मैं उत्तर प्रदेश के सारे जनपदों में अपने पार्टी की मजबूती के लिए चौपाल और जनसभा के माध्यम से मिला और बिहार तक में प्रचार-प्रसार में लगा हूं। प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी बदलना ही असली राजनीति है। आठ बार सपा ने पार्टी बदला नौ बार कांग्रेस ने पार्टी बदला, सात बार बसपा ने पार्टी बदला तो किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया और मैं केवल दो बार बदला तो प्रश्न उठने लगे। उन्होंने कब से राजनीति शुरू की इसके बारे में जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया की मेहनत करके पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें। इस मौके पर अरविंद पाठक, विवेक चौबे, रजी हैदर, संतोष पासवान, सरवन यादव, जगतपाल सिंह, सूर्यभान सोनकर, सूरज प्रकाश राय, अंकुर राय, चंद्रपाल सिंह, नीरज सिंह, जयराम यादव,उमेश राजभर, पुजारी राजभर, चंद्रजीत राजभर, हौसला राजभर, गोपाल राजभर आदि सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।