एसडीएम ने अपने कार्यालय में सुनी जनता की समस्याएं। समाधान हेतु भेजी सम्बन्धित अधिकारी को।

Mau. SDM Ashok Kumar Singh heard the problems of more than a dozen people from different parts of the region during a public hearing in his office located in Ghositasil on Friday. Most of the problems were related to land, Chak Marg etc. The received complaints were forwarded to the concerned officers and employees with instructions for resolution.

घोसी। मऊ। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने शुक्रवार को घोसीतहसील स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के विभिन्नस्थानों से आये एकदर्जन से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना। इस मे अधिकांश समस्याएं भूमि, चकमार्ग आदि से सम्बन्धित रही। प्राप्त शिकायतों को समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश के साथ प्रेषित कर दिया।
टेघना के प्रधान ने शिकायत किया कि गाव में बन रहे चकमार्ग के निर्माण में आदेश के बाद भी कुछ लोग अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। वही गाव राजस्वकर्मचारी भी सहयोग नहीं कर रहे है। रेवली के लल्लन पटेल ने शिकायत किया कि भूमि विवाद का जल्द निराकरण किया जाय। खानपूर बुजुर्ग के अजय सिंह ने गाव स्थित चकमार्ग पर अतिक्रमण की समस्या के निराकरण की मांग किया।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने समस्याओं के निराकरण को गंभीरता से लेते हुए कई मामलों में टीम भेज कर समाधान करने के साथ कुछ मे नायब तहसीलदार को निराकरण के लिए निर्देशित किया। कहा कि प्रदेश सरकार एवं डीएम का निर्देश है कि जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करते हुए लोगों राहत दी जाय। इस अवसर पर आरआरके सुधाकरकुमार, पेशकार आशुतोषकुमार, स्टोनो विपिनकुमार आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button