आजमगढ़:मासूम बच्चों का रोजा रखना और 20रकत तराबी की नमाज़ पढ़ना बना चर्चा का विषय
रिपोर्टर वाजिद अली
बेल्थरा तहसील
जिला बलिया: बलिया जिला की सर ज़मी पर दो मासूम चचेरर भाई 7 वर्ष की उम्र से ही २० रकात तराबी की नमाज और एक महीने का रोजा रख कर बलिया जिला में चर्चा का विषय बनेहुए हैँ।बलिया जिला के बेल्थरा तहसील के कुंडईल गांव के निवासी मोहम्मद फैज पुत्र फिरोज अहमद और मोहम्मद इब्राहिम पुत्र मोहम्मद नफीस 7 साल की उम्र से ही एक महीने का रोजा रहते हैं तथा रात को मस्जिदों में होने वाली तरबी की नमाज़ २० रकात पढ़ते हैं। इन बच्चों के हौसलों के लिए जहां बुजुर्गों ने दाद दिया है वहीं इनकी मां और दादी ने बच्चों की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए शुकराना की नमाज पढ़ा है। इस चिलचिलाती धूप में नाबालिग बच्चों का रोजा रहना बेल्थरा शहर के साथ-साथ पूरे बलिया जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है । जो लोग जहां से सुन रहे हैं वहीं से कुछ ना कुछ अपने हाथों में गिफ्ट लेकर बच्चों का हौसला अफजाई करने के लिए उनके घर जा कर उनका हौसला बढ़ा रहे है।