जौनपुर:हुक्का बार चलाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर!:क्षेत्राधिकारी शाहगंज के नेतृत्व में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक-21.08.2025 को थाना क्षेत्र ग्राम गोरारी खलीलपुर में चल रहे हुक्का बार से हुक्का पी रहे 28 नवयुक्तो को हिदायत मुनासिब कर परिजन को सुपुर्द किया गया तथा लोकपरिशान्ति भंग के दृष्टिगत हुक्का बार चलाने वाले 02 नफर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं प्रंससकरण विभाग को सूचित किया गया। जिस पर खाद्य सुरक्षा एवं प्रंससकरण विभाग द्वारा खाद्य नमूना लेकर विधिक कार्यवाही की गयी।