Azamgarh news:व्यापारी के बेटे ने दी जान, घटना के समय मां-बाप थे घर से बाहर, मोबाइल किंग के नाम से जाना जाता है परिवार, रात में अंतिम संस्कार
Azamgarh:The businessman's son committed suicide, his parents were out of the house at the time of the incident, the family is known as Mobile King, last rites were performed at night
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत मातवरगंज मोहल्ले के रहने वाले सुजीत सेठ के बेटे सोजल सेठ उम्र लगभग 17 वर्ष ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी है। युवक सोजल सेठ ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब युवक के परिजन जौनपुर के मडियाहु स्थित अपनी ससुराल गए हुए थे। शाम को जाते समय बेटे ने ही अपनी मां का समान भी गाड़ी पर रखा था। देर रात अचानक सोजल ने फंदे से लटक गया। इस मामले की सूचना जब आसपास के लोगों को मिली। तो मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने परिजनों की मदद से जिला अस्पताल ले गए । जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही मामले की सूचना मिलने के बाद देर रात परिजन मडियाहूं से आजमगढ़ आ पहुंचे। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात ही परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया। जनपद में मोबाइल किंग के नाम से जाने जाने वाले कन्हैया मोबाइल सेंटर के मालिक सुजीत सेठ के तीन बेटे हैं। तीन बेटों में सोजल दूसरे नंबर का बेटा है। और दो बेटों में एक छोटा था जबकि एक बड़ा है। इस घटना के पीछे आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। जहां कुछ लोग इस घटना में प्रेम प्रसंग को कारण बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस घटना के पीछे कुछ और कहानी बता रहे हैं। हालांकि पूरे मामले में परिजन कुछ भी बोलने को राजी नहीं थे।