आज भी जीवंत है नाग पंचमी पर कुश्ती और कबड्डी खेल ।

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया, ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती कबड्डी ऊंची कूद लंबी कूद की परंपरा चली आ रही है ग्रामीण अंचलों में आज जगह-जगह खेल कूद और कुश्ती का आयोजन किया गया सरयू के पावन तट पर बसा हुआ गांव बुढनपुरा जहां आज भी कुश्ती प्रतिदिन अखाड़े पर होती है और आज के दिन विशेष आयोजन के साथ खेलकूद होते हैं लोगों का कहना है कि यह अखाड़ा प्रतिदिन चला चला आ रहा है आज कुश्ती और खेलकूद के दौरान अर्जुन यादव गुड्डू यादव सदानंद यादव अमर यादव राजू निषाद विदेशी निषाद बनारसी निषाद भरथ लाल, शिवम यादव शुभम यादव कान्हा यादव सहित ग्रामीण काफी संख्या में खेलने और खेल देखने के लिए उपस्थित रहे



