National news: वरिष्ठ पत्रकार आफ़ताब आलम बने संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी:राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा बोले-पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा पहली प्राथमिकता
पत्रकारों की हक़ की लड़ाई लड़ेगा आइडियल पत्रकार संगठन-आफ़ताब आलम
आफताब आलम -राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्रा
पत्रकारों ने नेतृत्व को बताया संगठन की नई ताक़त
नई दिल्ली। आइडियल पत्रकार संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को पुनः बहाल कर दिया गया है। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि संगठन की एकजुटता, पारदर्शिता और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय संयोजक पद को फिलहाल स्थगित रखा गया है तथा इस पद पर की गई सभी नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय संरक्षक श्री मकसूद अहमद आज़मी से विचार-विमर्श के उपरांत संगठन की मजबूती एवं गतिशीलता को बनाए रखने के लिए कुछ पदाधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जनपद आज़मगढ़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार, संपादक एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री आफ़ताब आलम को संगठन का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे कोषाध्यक्ष पद के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर संगठनात्मक गतिविधियों का प्रभार भी संभालेंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि संगठन को देश का सबसे सशक्त पत्रकार संगठन बनाने में सभी साथी निरंतर सहयोग करेंगे,नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रभारी श्री आफ़ताब आलम ने संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि “देश के पत्रकारों की आन-बान-शान और उनके स्वाभिमान की लड़ाई हमारी पहली जिम्मेदारी है। आज पत्रकार आर्थिक तंगी और अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। संगठन बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में सरकार से ठोस मांगें उठाएगा। आइडियल पत्रकार संगठन देशभर के पत्रकारों की आवाज है और उनकी हक़ की लड़ाई मजबूती से लड़ेगा।”,आजमगढ़ सहित देशभर के पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्रा के दूरदर्शी नेतृत्व और श्री आफ़ताब आलम के समर्पण को संगठन की नई ताक़त बताते हुए शुभकामनाएँ दीं।