Azamgarh news:BLO ड्यूटी के विरोध में संगठन देगा DM को ज्ञापन
Azamgarh:The organization will submit a memorandum to the DM in protest against BLO duty
आजमगढ़।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने ग्राम पंचायत चुनाव में जबरन बीएलओ (BLO) की ड्यूटी लगाए जाने का विरोध जताते हुए इसे सौतेला व्यवहार करार दिया है। इसी कड़ी में संगठन ने घोषणा की है कि कल 25 अगस्त को दोपहर 3 बजे जिलाधिकारी, आजमगढ़ को ज्ञापन सौंपा जाएगा।जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव एवं महामंत्री हीरा लाल सरोज ने संयुक्त बयान जारी कर जनपद के सभी शिक्षामित्र भाइयों-बहनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विरोध दर्ज कराएं।संगठन का कहना है कि यह शिक्षामित्रों के साथ अन्याय है और अब यह निर्णय शिक्षामित्रों को लेना है कि वे चुपचाप अन्याय सहन करते हुए बीएलओ की ड्यूटी करेंगे या संगठन के साथ खड़े होकर इसका विरोध करेंगे।