Azamgarh news: किसान सभा का विरोध प्रदर्शन: 26 अगस्त को विशाल चक्काजाम की घोषणा

Azamgarh:Kisan Sabha protest in Ahraula: Announcement of a massive blockade on August 26

रिपोर्ट:आनन्द गुप्ता

अहरौला/आजमगढ़: ज़िले के अहरौला क्षेत्र में किसान सभा द्वारा 26 अगस्त 2025 को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और “विशाल चक्काजाम” की घोषणा की गई है। यह चक्काजाम सुबह 10 बजे मडना, कप्तानगंज, अहरौला रोड पर आयोजित किया जाएगा। इस आंदोलन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश किसान सभा के ज़िला अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कर रहे हैं।किसान सभा का यह विरोध प्रदर्शन विभिन्न लंबित जनहित मुद्दों और सरकारी उदासीनता के खिलाफ है। मुख्य मांगों में अहरौला-कप्तानगंज मार्ग पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करना, मेहदावारा गांव में अधूरी पड़ी नाली निर्माण परियोजना को पूरा करना, किसानों और मजदूरों के लिए बिजली बिलों की माफी तथा राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं का स्थायी समाधान शामिल है।आयोजकों का कहना है कि इन मुद्दों को लेकर स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों को कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में सरकारी योजनाएं कागज़ों तक ही सीमित रह गई हैं और ज़मीनी स्तर पर आम जनता को शोषण और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है।त्रिलोकीनाथ ने कहा कि “हमने शांतिपूर्ण तरीक़े से अपनी समस्याओं को बार-बार उठाया, लेकिन प्रशासन की चुप्पी अब असहनीय हो गई है। सड़कें खस्ताहाल हैं, नालियां अधूरी बनी हैं, गरीब किसानों पर बिजली विभाग की मनमानी चल रही है और गरीबों को उचित मूल्य की दुकानों से राशन नहीं मिल रहा। ये सब आम लोगों के अधिकारों का सीधा हनन है।”किसान सभा ने आम जनता, मजदूर संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है, ताकि सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाकर जनता की समस्याओं का समाधान करवाया जा सके।जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी की ओर से औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।अब देखना यह होगा कि यह विरोध प्रदर्शन प्रशासन को झकझोर पाने में कितना सफल होता है और क्या जनता को जल्द ही उनकी मांगों का समाधान मिल पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button