पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम के स् स्टेनो को सौपा ज्ञापन।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
बरहज विधानसभा के पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के नेता स्वामीनाथ यादव ने उप जिलाधिकारी बरहज के स्टेनो को ज्ञापन सौंपते हुए कहां की बढ़ती महंगाई चोरी डकैती विद्युत कटौती फर्जी बिल से आम लोग परेशान सलेमपुर तथा बरहज तहसील की समस्त सड़के टूटी हुई है वही भागलपुर तथा का परिवार डेंजर जोन है बालू खनन पिछले सालों से हो रहा है आगे उन्होंने नवलपुर से सिकंदरपुर राम जानकी मार्ग हेतु ली जाने वाली जमीन का बाजार रेट के चार गुना कीमत किसानों को दिए जाने की मांग की साथ ही लावर्ची ग्राम की जल निकासी व्यवस्था भागलपुर पक्का पुल तथा मोहन सिंह सेतु शीघ्र जनता की सुविधा के लिए समर्पित किया जाए। क्षेत्र के देवरिया मिले सहित अन्य जगह नदी के कटाव हो रहे हैं उसे रोकने के लिए ठोकर बनाया जाए, बेलडाड बरौली से मार्ग का अवशेष भाग अति शीघ्र ठीक कराया जाए पहले भादवा से ब्रह्मचारी मोड तक सुनाई से बरौली से गरेण मार्ग होते हुए टेकुआ तक बरहज में पीपा पुल शीघ्र चालू किया जाए तथा मोहन सिंह से तैयार किया जाए भारत से बड़ा तथा पड़ी होते हुए देवरिया तक सलेमपुर से बरहज मार्ग को दोहरीघाट बड़हलगंज तक बढ़ाया जाए तथा मुख्य मार्ग से रेलवे स्टेशन की सड़क को जो चलने लायक नहीं है उसे बनाया ठीक कराया जाए, बरहज में माल गोदाम तथा बरहज में बस स्टेशन बने, बाढ़ प्रभावित गांव की जनता को राहत की सुविधा के साथ ही पशुओं के लिए चारा तथा दवा का छिड़काव कराया जाए, शिक्षामित्र का मानदेय बढ़ाया जाए ,बेरोजगारों को काम या बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, वीरपुर से खुखुंदू मार्ग बनाया जाए, सोनाडी तथा बरौली के अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई ,जाए बदला प्रथम गांव बाढ़ से घिर जाता है आजादी से 75 वर्ष बाद तक कोई सुविधा उसे गांव में नहीं मिल पा रहा है ,उक्त गांव को राम जानकी मार्ग से जोड़ा जाए, राम जानकी मार्ग को सकरापुर चौड़ा किया जाए राशन कार्ड सभी का बनाया जाए बाढ़ से प्रभावित गांवों में राशन, नाव तथा आर्थिक मदद मिले ,इन सारे मुद्दों को लेकर आज उन्होंने ज्ञापन सौपा।