Mau news:घोसी में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर कोतवाली प्रभारी ने बैठक मे दिये निर्देश
Mau. With the aim of further strengthening the law and order in Ghosi Kotwali, Inspector-in-charge Pramod Singh held an important meeting with the policemen on Sunday. In this meeting, special discussions were held on points such as security system of the area, women safety, crime control and disposal of pending cases at the police station level.
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से रविवार को प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं थाना स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण जैसे बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई।
प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। महिलाओं से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।गाव की समस्या को स्थानीय स्तर पर लोगों से संवाद कर सुलझावे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि महिला हेल्प डेस्क को और सक्रिय बनाया जाए तथा किसी भी पीड़ित महिला की शिकायत को तत्काल दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने गश्ती दलों को और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त के दौरान संवेदनशील स्थानों और मुख्य बाजारों पर विशेष निगरानी रखी जाए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और यदि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और त्वरित समाधान कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले हर पीड़ित को सम्मानपूर्वक व्यवहार मिलना चाहिए। पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों पर शिकंजा कसना ही नहीं बल्कि आम जनता का विश्वास जीतना भी है। बैठक में मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रभारी निरीक्षक के निर्देशों को अमल में लाने का आश्वासन दिया। बताया गया कि आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार समीक्षा बैठकें की जाएंगी और आवश्यकतानुसार कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी।