Mau news:घोसी पुलिस को बड़ी कामयाबी चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
Mau. Ghosi Kotwali police took major action in the theft case. Three accused of theft were arrested from near Karisath cemetery in Kotwali area. Police recovered stolen goods from the three arrested accused and sent them to jail after interrogation.
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी कारवाई की गई। कोतवाली क्षेत्र के कारीसाथ कब्रिस्तान के पास से चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनो गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के कारीसाथ गाँव निवासिनी विमला देवी के घर बीते 21 अगस्त की रात्रि चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दे फरार हो गए थे। मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज था।जिसे लेकर कोतवाली प्रभारी प्रमेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण कर रही रही। उसी दौरान कारीसाथ कब्रिस्तान के समीप बीते रात्रि चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरेंद्र पुत्र रामबदन, अरुण पुत्र संतोष निवासी कारीसाथ बताया। जबकि एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 2 अदद पीतल के परात, एक लोटा, एक टीवी, एक बिजली का मोटर, बोर्ड व रस्सी बरामद किया। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ आगे की कारवाई कर चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह, उपनिरीक्षक रविकुमार, मदनकुमार, हेडकांस्टेबल रमेश पाल, अजय कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अमित, दिनेश कुमार शामिल रहे।