Deoria news:सोनवा, मंदिर के समीप के साथ नगर पालिका अध्यक्ष की हुई बैठक
Deoria:The meeting of the Municipal President with the committee of Sonwa temple was held
बरहज/देवरिया।बरहज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत, नगर का अति प्राचीन मंदिर जो आजाद नगर दक्षिणी बरहज में स्थित है जो बहुत पुराना मंदिर बताया जाता है, जो वर्तमान में , जगह जगह टूट फूट गया है जिसका नवीनीकरण करना आवश्यक जनहित में आवश्यक है आज नगर भ्रमण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप अवर अभियंता तथा नगर पालिका के सदस्यों के साथ पहुंचकर नगर अध्यक्ष ने मंदिर का अवलोकन किया तथा सिविल आर्किटेक्चर नवीन कुमार सिंह को इस कार्य की कार्य योजना तैयार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया उक्त स्थल पर मंदिर समिति के सदस्य रामधनी गोड़, संजय जयसवाल सुनील अग्रवाल दिलीप पांडे सहित अन्य सदस्य गण, उपस्थित रहे।