Azamgarh news:अनियंत्रित क्रेटा कार डेंटल एंड आई हॉस्पिटल में घुसी, बाइक-स्कूटी क्षतिग्रस्त
मुबारकपुर में हादसा: अस्पताल की दीवार तोड़कर घुसी कार, अफरा-तफरी मची
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
पूर्व प्रधान व बसपा नेता की कार अनियंत्रित होकर घुसी डेंटल हॉस्पिटल में,टूटी बाइक व स्कूटी लोग बाल बाल बचे
आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना अंतर्गत बनकट बाजार में उसे समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब रविवार को आजमगढ़ की तरफ से आ रही हुंडई की क्रेटा कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे एक डेंटल एन्ड आई हॉस्पिटल में घुस गई। जिससे अस्पताल के सामने खड़ी बाइक और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। कार मोहद्दीपुर के पूर्व प्रधान व बसपा नेता अंसार की थी। कार में कार मलिक अंसार भी सवार थे। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कर में सवार लोगोंं को हल्की चोटे आई। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि कार काफी स्पीड में आ रही थी और चालक अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे कार डेंटल एन्ड आई क्लिनिक हॉस्पिटल के सामने खड़ी बाइक व स्कूटी को क्षतिग्रस्त करते हुए दीवाल से टकराई जिससे अस्पताल की दीवाल भी अन्दर धंस गई। गनीमत रही किसी के जान माल का खतरा नहीं हुआ।