Azamgarh news:चौक गोलंबर को तोड़ने के बाद ट्रक चालक हुआ फरार देखते रह गए सिपाही नहीं कर पाए करवाई

Azamgarh:After breaking the roundabout, the truck driver fled, but the policemen kept watching and could not take any action

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:

आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बा के नए चौक पर बने गोलंबर को बीती रात एक ट्रक चालक तोड़कर फरार हो गया और ड्यूटी पर तैनात सिपाही तमाशा देखते रहगये।
जानकारी के अनुसार 24 / 25 की रात बिलरियागंज बाजार के नए चौक पर जीयनपुर की तरफ से महाराजगंज की तरफ एक ट्रक चालक तेज रफ्तार से अपनी ट्रक लेकर जा रहा था जैसे ही वह बिलरियागंज के नए चौक पर पहुंचा है वैसे ही चौक के गोलंबर में अपनी ट्रक भिड़ा दिया जिससे गोलंबर टूट कर चकनाचूर हो गया और ट्रक चालक अपनी ट्रक लेकर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि इस बीच चौक पर तैनात सिपाही तैनात डियूटी पर तैनात थे। मगर मेन चौक पर खड़ा होकर वह इंक्वारी के नाम पर गाड़ी को हाथ नहीं दिए थे वरना चेकिंग के नाम पर ट्रक को हाथ देते तो संभवत सिपाही भी चपेट में आ सकते थे किंतु मालिक मेहरबान था कि उस समय ड्यूटी पर तैनात सिपाही रोड के साइड मे थे।जैसे ही ट्रक गोलंबर से टकराया वैसे ही तेज आवाज में गोलंबर टूट कर चकनाचूर हो गया ट्रक चालक कुछ देर के लिए सहमा तो जरूर किंतु तुरंत ट्रक बैक करके फरार हो गया। ड्यूटी पर तैनात सिपाही जब तक कुछ समझ पाते और मौके पर जाते तब तक ट्रक चालक वहा से भाग चुका था । इस घटना को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button