Azamgarh news:सपा के अलावा सभी ने विश्वकर्मा समाज के साथ किया छलावा

Azamgarh news:Apart from SP, everyone cheated Vishwakarma community

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज/आजमगढ़:रविवार को भैरव धाम स्थित विश्वकर्मा मंदिर के रैन बसेरे में विश्वकर्मा मंदिर कमेटी द्वारा विश्वकर्मा अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि बड़ी आबादी होने के बावजूद भी आज विधानसभा लोकसभा में विश्वकर्मा समाज का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है । जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में विश्वकर्मा समाज का मंत्री बनाया जाता है । विश्वकर्मा समाज के विकास का काम, नौकरी, रोजगार की व्यवस्था होती है । भाजपा सरकार द्वारा विश्वकर्मा समाज का उपेक्षित किया जा रहा है । सपा सरकार में इंटर पास विश्वकर्मा समाज के युवाओं को आईटीआई का प्रमाण पत्र प्रदान करने का शासनादेश जारी किया था लेकिन केंद्र की सरकार भाजपा ने शासनादेश को कैंसिल करके विश्वकर्मा समाज का भारी नुकसान किया । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल योजना मात्र एक छलावा है । सरकार में 18 कामगार जातियां लोहार , बढई ,सोनार ,शिल्पकार, नाई , कुम्हार, दर्जी, मोची आदि को केवल ट्रेनिंग और टूल्स किट्स देकर मजदूरी कराने की योजना बनाई गयी है । हमें समाज के बच्चों को डॉक्टर , प्रोफेसर इंजीनियर ,जज , आई ए यस बनाना है तो समाज को जागना होगा । अपने अधिकार के लिए आगे बढ़कर एकजुट होना होगा । भाजपा सरकार ने युवको के लिए शिक्षा रोजगार और नौकरियों का रास्ता बंद कर दिया है और पी डी ए समाज को मजदूर बनाना चाहती है । अखिलेश यादव के कार्यकाल में मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज, मुफ्त दवा, मुफ्त सिंचाई मुफ्त लैपटॉप, मुफ्त एंबुलेंस सेवाएं दी गई थी । उन्होंने विश्वकर्मा समाज से अपील किया कि एकजुट होकर पीडीए की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं ।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने विश्वकर्मा समाज के अधिकारों को दिलाने के लिए कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए कटिबद्धता जताई तथा भाजपा सरकार की नीति व नियति में खोट बताते हुए कहा कि पीडीए परिवार का भाजपा सरकार शोषण कर रही है । सपा सरकार बनने पर विश्वकर्मा समाज के अधिकारों को दिया जाएगा ।कार्यक्रम को मुख्य रूप से बजरंगी विश्वकर्मा, जयप्रकाश विश्वकर्मा, प्रहलाद विश्वकर्मा, मुसाफिर विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, रामसेवक विश्वकर्मा , अमरनाथ विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा, हरिकेश विश्वकर्मा, आदि लोगो ने सम्बोधित किया तथा संचालन दिनेश विश्वकर्मा व अनुराग यादव ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button