Azamgarh news:मार्ग के किनारे गिमटी रखकर किए गए अतिक्रमण को संयुक्त टीम ने हटवाया
Azamgarh:The joint team removed the encroachment done by placing stones on the side of the road
मार्टिनगंज -आजमगढ़:रिपोर्ट शिवम सिंह:
सोमवार को दिन में लगभग दो बजे एसडीएम मार्टीनगंज के आदेशानुसार
दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर महुवाराखुर्द बाजार में मार्ग के किनारे गुड्डू पुत्र रामचेत के द्वारा पान की गिमटी रखकर अतिक्रमण किया गया था जिसको गठित की गई संयुक्त टीम ने सोमवार को दिन में जेसीबी मशीन लगवाकर कब्जा मुक्त करा दिया।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सतिराम राजभर, लेखपाल अशोक अस्थाना,एस आई रतन कुमार सिंह, आरक्षी हरेंद्र प्रसाद, शशिकांत यादव एई लोनिवि-2आदि उपस्थित थे। पीड़ित गुड्डू राजभर के भाई आदर्श राजभर ने लोक निर्माण खन्ड 2 विभाग के उपर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मार्ग पर और लोग अतिक्रमण किए हैं उनका कब्जा नहीं हटवाया गया जेई हमसे 20हजार रुपये मांगा बोले कि तुम्हारी गिमटी वहीं रखवा देंगे मेरे द्वारा पैसा न देने पर मेरी गिमटी हटवा दिए।