Mau News:घोसी नगर पंचायत में सम्भव जनसुनवाई के दौरान ई ओ ने सुनी समस्याएँ
Mau. As per the instructions of the state government, every Monday, as part of the public hearing held in all the municipal bodies across the state, the EO heard the problems of the people in Ghosi Nagar Panchayat office. Out of the 6 received, three were resolved.
घोसी।मऊ। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को प्रदेशभर के सभी नगर निकायों में सम्भव जनसुनवाई के आयोजन के तहत घोसी नगर पंचायत कार्यालय मे ई ओ ने लोगों की समस्याएं सुनी। प्राप्त 6 मे से तीन का हुआ समाधान।
घोसी नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सम्भव जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें नगरवासियों ने अपनी समस्याएँ रखीं।
सम्भव जनसुनवाई में नगर की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी कई अहम शिकायतें सामने आईं। नाली की साफ-सफाई, जल निकासी व्यवस्था, जलभराव की समस्या, स्ट्रीट लाइटों की खराबी तथा अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर पहुँचे। इस दौरान कुल 6 मामले आए जिनमें से 3 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष 3 मामलों को संबंधित विभागीय कर्मचारियों को अग्रसारित कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
अधिशासीअधिकारी अनिल कुमार ने जनसुनवाई में आए नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत जनता की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा नगर की स्वच्छता, जल निकासी और प्रकाश व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। किसी भी समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा। सम्भव जनसुनवाई का उद्देश्य ही यही है कि जनता को तुरंत राहत मिले और पारदर्शी व्यवस्था कायम हो। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की मंशा है कि जनता को अपने नगर से जुड़ी छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए कहीं भटकना न पड़े और हर सोमवार को आयोजित इस सम्भव जनसुनवाई में आकर सीधे अपनी समस्या दर्ज करा सके।
जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ लिपिक राकेशपांडेय, लिपिक अनिलकुमार, उमेश यादव,विमलेशकुमार,अंकित सिंह, सुजीतयादव, अमरेंद्र, संतोष सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे और उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।