Azamgarh news:स्वर्गीय योगेंद्र राय की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई
Azamgarh:First death anniversary of late Yogendra Rai was
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:
भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला उपाध्यक्ष स्वर्गीय योगेन्द्र राय की प्रथम पुण्यतिथि तहसील परिसर लालगंज में सोमवार को मण्डल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के संयोजक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व दी बार एसोसिएशन लालगंज के अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह ने अश्रुपूरित नेत्रों से जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र राय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि योगेंद्र राय जी का असमय चला जाना भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी घटना थी ।उनके जाने से हम सभी कार्यकर्ता अपने आप को कमजोर महसूस कर रहे हैं ।उनके जैसा बहादुर योद्धा मिलना असंभव है। जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू, अशोक कुमार सिंह व कमलेश सिंह ने उन्हें एक समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता बताया। पूर्व प्रधानाचार्य व पूर्व क्षेत्रीय संयोजक भारतीय जनता पार्टी ओम प्रकाश सिंह , सुनीश श्रीवास्तव,संतोष राय अशोक राय ,हरीश यादव ने कहा कि योगेंद्र राय एक कर्मनिष्ठ,समर्पित कार्यकर्ता थे। गरीबों की लड़ाई बहादुरी से लड़ते थे। क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्या के लिए वह संघर्ष करने को तैयार रहते थे।मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने आगंतुक लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट कृष्ण कुमार मोदनवाल ने किया।इस अवसर पर सुरेंद्र राय, चंद्रकांत राय ,श्रीकांत राय, शिवशंकर मिश्र,अनिल राज गुप्त ,संतोष कुमार सिंह एडवोकेट,अवनीश राय बंटी, मिठाई चौहान, अवनीश राय उर्फ रिंकू राय, राम पूजन यादव , जवाहर,धर्मराज सिंह, बलकेश दुबे सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।