Azamgarh news:रंगदारी और भूमाफिया का आतंक, ग्राम प्रधान पति ने डीआईजी से लगाई गुहार
Azamgarh:Extortion and terror of land mafia, Gram Pradhan's husband appealed to DIG
आजमगढ़ 25 अगस्त । जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसाहदानियाल गांव में रंगदारी और भूमाफिया के आतंक का मामला प्रकाश में आया है। गांव के निवासी संजय कुमार, जिनकी पत्नी पूनम देवी ग्राम प्रधान हैं, ने पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ परिक्षेत्र को तहरीर सौंपकर गंभीर आरोप लगाए हैं।संजय कुमार का आरोप है कि गांव के दबंग दुर्गा भारती पुत्र फागु, विजय कुमार पुत्र फागु (चकसाहदानियाल), रघुवंशी उर्फ रग्घु पुत्र लालता (देवापार) और ताईब पुत्र मोहम्मद काशिम (सोरैया हाफीज, थाना जीयनपुर) मिलकर एक संगठित गिरोह के रूप में सक्रिय हैं और रंगदारी वसूलते हैं।
तहरीर के अनुसार, 9 अगस्त 2025 को आरोपितों ने सुरतापुर गांव के बाहर संजय कुमार से एक लाख रुपये रंगदारी के रूप में वसूल किए और दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। संजय कुमार का कहना है कि सभी आरोपी मनबढ़ व अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उनके आपराधिक इतिहास भी रहे हैं। उन्हें आशंका है कि ये लोग कभी भी उनके परिवार के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।
पीड़ित ने स्थानीय जीयनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर 23 अगस्त को उन्होंने डीआईजी आजमगढ़ को तहरीर सौंपी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी और एसएसपी आजमगढ़ ने थानाध्यक्ष जीयनपुर को मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निर्देश के बाद पुलिस ने दुर्गा भारती, विजय कुमार, रघुवंशी उर्फ रग्घु और ताईब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।