Azamgarh news:पाँच सूत्री मांग को लेकर अहरौला कप्तानगंज मार्ग पर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहिरौला/आजमगढ़: क्षेत्र के अहरौला कप्तानगंज मार्ग को मड़ना में अवरोध कर चक्का जाम व धरना-प्रदर्शन किया गया। बताते चलें अहरौला कप्तानगंज मार्ग दशकों से बदहाल स्थिति में है जिसे लेकर आए दिन धरना प्रदर्शन होता रहता है फिर भी प्रशासन मौन साधे हुआ है आज दिन मंगलवार को किसान सभा आजमगढ़ जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ के अगुवाई में किसान सभा व ग्रामीणों ने अहरौला कप्तानगंज मार्ग को जाम कर दिया और धरना प्रदर्शन किया चक्का जाम के 3 घंटे बाद तहसीलदार बुढनपुर शैलेश कुमार मौके पर पहुंचे और पांच सूत्री मांगों का आवेदन लिया जिसमें मुख्य रूप से अहरौला कप्तानगंज मार्ग का कार्य एक माह के अंदर शुरू करवाने, मेहदवारा गांव की बची हुई नाली का कार्य एक हप्ते के अंदरकरवाने,राशन कार्ड से कटे हुए नाम पुनः जुडवाने, किसानों को यूरिया खाद की उपलब्धता कराने का आश्वासन दिया इसके बाद किसान नेता त्रिलोकीनाथ के द्वारा चक्का जाम समाप्त करने का ऐलान किया गया। किसान सभा आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ में कहा उपरोक्त बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 26 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से अहरौला कप्तानगंज मार्ग पर मडना में आमरण अनशन पर बैठेंगे और कार्य शुरू होने तक आमरण अनशन समाप्त नहीं होगा उत्तर प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष इम्तियाज बेग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा धरना प्रदर्शन होता है प्रशासन का कोई अधिकारी आता है और आश्वासन देकर चला जाता है लेकिन कार्य जस का तस बना रहता है कोई कार्यवाही उस पर नहीं होती है लेकिन इस बार कार्यवाही नहीं होती है तो 26 अगस्त को अहरौला कप्तानगंज मार्ग पर मड़ना में आमरण अनशन पर हम सब बैठेंगे और कार्यवाही होने तक धरना समाप्त नहीं करेंगे इस मौके पर मुख्य रूप से कोमल पाल, अब्दुल हमीद, अच्छेलाल, दिनेश पांडे, श्याम नारायण चौबे, शुभम यादव, रामबदन, छांटकर, लाल बहादुर यादव, भारत आदि लोग व ग्रामीण शामिल हुए