आजमगढ़ में स्कूल विवाद:तीन तहरीरो से मचा बवाल, मारपीट और छेड़खानी के आरोप

एसकेडी मेमोरियल ब्राइटवे एकेडमी में विवाद, थाने पर पहुँची तीन अलग-अलग तहरीरें

अहरौला (आजमगढ़)। अहरौला शिक्षा क्षेत्र के एसकेडी मेमोरियल ब्राइटवे एकेडमी, सुखीपुर विद्यालय मंगलवार को पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। इसी विद्यालय से जुड़े विवाद को लेकर अहरौला थाने में तीन अलग-अलग तहरीरें दी गईं, जिनमें एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।पहली तहरीर विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार पाल पुत्र बलराम पाल निवासी ग्राम पारा थाना अहरौला ने दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह करीब 9:20 बजे सकतपुर गांव के कुछ लोग स्कूल पहुंचकर गेट तोड़ने लगे। और कुछ लोग गेट के ऊपर से विद्यालय परिसर में घुस आए और वो लोग मेरे ऑफिस के दरवाजे को तोड़ने लगे।

इस दौरान मेरा पुत्र दिव्यांशु पाल दरवाजे के पास मौजूद था, जिसे खींचकर बाहर ले जाकर मारपीट की गई। आरोप है कि सौरभ यादव पुत्र जंग बहादुर यादव विपुल पुत्र मिंटू (ग्राम खानपुर चंदू) और पवन गौतम पुत्र श्याम नारायण (ग्राम सकतपुर) ने मिलकर दिव्यांशु को मारा पीटा जिससे उसके सिर में चोटें आईं है साथ ही, विद्यालय में रखी कुर्सियाँ और रजिस्टर भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। प्रबंधक ने दावा किया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।दूसरी तहरीर विवेक पुत्र मिंटू ग्राम खानपुर चंदू थाना अहरौला ने दी। इसमें उन्होंने विद्यालय प्रबंधक मनोज पाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके संरक्षण में बाहरी लड़कों को बुलाया जाता है, जो आए दिन छात्रों से मारपीट करते हैं और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं। शिकायत करने पर प्रबंधक यह कहकर टाल देते हैं कि “जो जैसा है, उसे उसी नाम से गाली देने में बुराई नहीं है।”,विवेक ने आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह जब उनका भाई विपुल कुमार और साथी पवन कुमार पुत्र श्याम नारायण विद्यालय जा रहे थे, तभी योजना के तहत विभा श्रीवास्तव पत्नी धीरज श्रीवास्तव ग्राम सूखीपुर मनीष यादव (ग्राम काशीपुर), सचिन यादव (ग्राम समसाबाद), अतुल व अन्य लड़कों के साथ मिलकर उन्हें घेर लिया। आरोप है कि इन लोगों ने जातिसूचक गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और लात-घूंसों से पिटाई की। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों की जान बचाई।तीसरी तहरीर रेखा पत्नी श्याम नारायण गौतम निवासी ग्राम सकतपुर थाना अहरौला ने दर्ज कराई। इसमें उन्होंने अपनी 15 वर्षीय पुत्री उजाला के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि उजाला फुलवरिया के एक प्राइवेट विद्यालय में पढ़ती है और रोज पैदल जाती है।रेखा देवी के अनुसार, रास्ते में शोभित श्रीवास्तव पुत्र धीरज श्रीवास्तव (ग्राम सूखीपुर सचिन यादव (ग्राम शमशाबाद), मनीष यादव (ग्राम काशीपुर) और अन्य युवक लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे। छात्रा चुपचाप सहन कर के चली जाती थे लेकिन आज इन लोगो के द्वारा उसका दुपट्टा खींच कर उसके साथ छेड़खानी करने लगे मेरी बेटी के शोर मचाने पर वहा पर लोगो को आता देख ये लोग वहा से फरार हों गाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button