Azamgarh news:मासिक बैठक में 104 प्रधानाध्यापक हुए शामिल, योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा,डीबीएसए राजीव पाठक ने दी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोर

Azamgarh:District Basic Education Officer Rajeev Pathak attended the monthly meeting of headmasters in Block Muhammadpur

बिन्दाबाज़ार/आजमगढ़:परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बुधवार को सुबह 10 बजे विकासखंड सभाकर मुहम्मदपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने की। बैठक में विकासखंड मुहम्मदपुर के परिषदीय विद्यालयों के कुल 104 प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभा किया। मासिक समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में एवं उनके क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा किया। प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन ,यू डायस पोर्टल पर कार्य को समय से पूरा करना।विद्यालय पर अध्यापकों की उपस्थिति समय से हो एवं 75 प्रतिशत से अधिक बच्चे विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित रहे तथा जो बच्चा 2 दिन से अधिक न आए उनका एक रजिस्टर बनाकर कक्षा अध्यापक उन बच्चों के अभिभावक से संपर्क करें कि वह बच्चा क्यों नहीं आ रहा है। विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट से कार्य पूरा कर लिया जाए ।गैर मान्यता प्राप्त जो भी विद्यालय चल रहे हैं परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने अगल-बगल के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराए जिससे उन विद्यालयों को बंद कराया जा सके तथा अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौक़े पर प्रधानाध्यापक घनश्याम उपाध्याय,अंजनी कुमार मिश्र, अबू गानिम, मोहम्मद शाहिद,हरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव,दयाशंकर यादव, अमरनाथ, मिथिलेश कुमार, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, बिंदु गौतम,ललिता मिश्रा,सत्यदेव यादव,मोहम्मद अल्ताफ, कमलेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोई आश्वासन दिया कि आपके द्वारा बताए गए समस्त कार्य एक सप्ताह के अंदर सभी स्कूलों में पूर्ण करा लिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button