Azamgarh news:सैनिक बंधु बैठक में पूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याएँ सुनी गईं

Azamgarh 27 August: Under the chairmanship of Chief Revenue Officer Sanjeev Ojha, Sainik Bandhu meeting was organised in the Collectorate auditorium today to listen to and resolve the problems of ex-servicemen and their dependents. The problems of ex-servicemen and their dependents were heard in the meeting.

आजमगढ़ 27 अगस्त:मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण हेतु सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितांे की समस्याओं को सुना गया। बैठक के दौरान कुल 08 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसके लिए उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी एवं विभागों को निस्तारण करने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।इस अवसर पर जि0सै0क0 एवं पुनर्वास अधिकारी, विंग कमान्डर कुमार राजीव रंजन (अ0प्रा0), पुलिस विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button