Azamgarh news:साइबर ठगो ने युवक के खाते से उड़ाए 1 लाख 44 हजार
Azamgarh:Cyber fraudsters stole Rs 1.44 lakh from a young man's account
अहरौला/आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी लियाकत अली पुत्र दीन मोहम्बद के 3 अलग अलग खाते से 1 लाख 44 हजार रुपए उड़ा दिए । प्रार्थी लियाकत अली ने बताया की मेरा एक खाता अहरौला के यूनियन बैंक में है और दो अन्य खाता नवी मुंबई में स्थित है मेरे इन तीनों खातों में मेरा मोबाइल नंबर 9811955 801 लिंक है । प्राचीन ने बताया कि किसी ने मेरे मोबाइल नंबर को हैक करके मेरे खाते से सारा पैसा निकाल लिया है इसकी जानकारी हमे तब हुवी जब मेरे मोबाइल नंबर पर खाते से पैसा निकल जाने का एसएमएस आया तब मैं आनन फानन में अपने नवी मुंबई में स्थित स्टेट बैंक के खाते को चेक किया तो उसमे से पैसा कट चुका था जिसका विवरण मैंने बैंक से निकलवाया है । प्रार्थी के भाई ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की माग की है