Azamgarh news:हरिहरपुर् संगीत घराने की समस्याओं को लेकर अपनी टीम के साथ मुख्यंत्री से मिले अजय मिश्रा और राजेश मिश्रा

Azamgarh:Ajay Mishra and Rajesh Mishra met the Chief Minister with their team regarding the problems of Hariharpur Music

Riport:रोशन लाला

आजमगढ़:आजमगढ़ जिला मे स्थित हरिहरपुर संगीत घराना विश्व पटल पर अपने परिचय को मोहताज नही हैँ फ़िरभी संसाधनों के अभाव तथा गरीबी के करण यहाँ के कलाकारों को वह स्थान नहीं मिलपाता जो मिलना चाहिए? इन्ही सब ससमस्याओ को लेकर हरिहरपुर घराने की आन बान शान अजय मिश्रा और राजेश मिश्रा

27 अगस्त दोपहर 1 बजे योगी आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से उनके ऑफिस लोक भवन लखनऊ में एक शिष्टाचार के साथ मुलाकात करके उनको बुके देकर सम्मानित किया और सारी बातों से अवगत कराय मुख्य मंत्री जी ने भी इस संगीत घराने आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया।इस मौक़े पर अजय मिश्रा के साथ राजेश मिश्र आदर्श मिश्र, राहुल मिश्र व आयुष मिश्र आदि लोग थे मुख्यमंत्री जी की बात सुनने के बाद सभी कलाकार मुख्यमंत्री जी का आभार प्रगट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button