Azamgarh news:पांच दिवसीय श्री गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना विद्वान ब्राहमणद्वारा किया गया

Azamgarh:The five-day long installation of the idol of Lord Ganesha was done by a learned

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज/आजमगढ़ स्थानीय नगर के लालगंज पश्चिमी मोहल्ले के गंगा कटरा मे बुद्धवार को पांच दिवसीय श्री गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना विद्वान ब्राहमण याग्वल दीक्षित उर्फ मन्टू बाबा के विधि विधान से पूजन अर्चन व आरती के साथ किया गया । इस अवसर पर दीनदयाल वरनवाल , अजय , प्रसाद , अरविन्द , शिवराज , सतीश , सत्तोष गुप्ता , कन्हैया लाल , पप्पू सिंह अन्य नगरवासी स्थापना आरती मे उपस्थित रहे । वही गोला बाजार कऱ्या पाठशाला गली मे अशोक कुमार मिश्रा के आवास पर श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गयी । जहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया । वही रियो वर्ल्ड एकेडमी मनौवां खनियरा मे श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गयी । जिसकी आरती सन्तोष सिंह प्रधानाचार्या अर्पणा सिंह ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button