Azamgarh news:पूर्व प्रधान अवधू यादव की श्रद्धांजलि सभा का जिगिना करमनपुर में हुआ आयोजन

Azamgarh:Tribute meeting of former head Avadhu Yadav was organized in Jigin Karmanpur

ब्यूरो:रोशन लाल

आजमगढ़। पूर्वांचल के सशक्त किसान आंदोलन खिरिया बाग के आंदोलनकारी किसान पूर्व प्रधान अवधू यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिगिना करमनपुर में किया गया जिसमे ग्रामीणों और किसान नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।अवधू यादव को श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह अपने गांव के विकास के साथ सामाजिक आंदोलनों में सक्रिय रहे। एयरपोर्ट के नाम पर जब किसानों की जमीनें छीनने का प्रयास हुआ तो वह मजबूती से डटे रहे। अवधू यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी की उनके गांव और आस-पास की जमीनों को छीनने का जो प्रयास चल रहा उसको विफल किया जाए। किसानों-मजदूरों में नेतृत्व और संगठन को मजबूत बनाया जाए। अवधू यादव की मृत्यु 16 अगस्त 2025 को हुई, अभी उनको बहुत जीना था। लेकिन जर्ज़र स्वास्थ्य व्यस्था की वजह से उनकी मृत्यु हुई ऐसे में अपने स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाया जाए।श्रद्धांजलि सभा में किसान नेता राजीव यादव, दिनेश यादव, किसान एकता समिति के महेन्द्र यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन के प्रेमचंद, नन्दलाल यादव, सामाजिक न्याय मंच के डाक्टर राजेंद्र यादव, पूर्व महाप्रधान भोरिक यादव, सोशलिस्ट किसान सभा के श्याम सुंदर मौर्या, दुर्गा यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुखराम यादव, राम प्रवेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button