Azamgarh news:30 अगस्त को नत्थोपुर अनजान शहीद में लगेगा राम समुझ कारगिल शहिद मेला

Ram Samuj Kargil Martyr Fair will be organized in Nathpur Anjan Shaheed on 30th August

रिपोर्ट:रोशन लाल

अज़ानगढ़:

आजमगढ़ जिला मे सगड़ी तहसील अंतर्गत अंजान शहीद बाजार के पास नत्थोपुर गाव मे राम समुझ कारगिल शहीद मेला लगेगा।यह जानकारी देते हुए रामसमुझ गैस एजेंसी के संचालक कारगिल शहीद रामसमुझ के छोटे भाई प्रमोद यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामसमुझ शहीद मेले का आयोजन 30 अगस्त को नत्थोपुर अनजान शहीद बाजार के पास किया गया है।इसके मुख्यतिथ होंगे ब्रिगेडियर के एस मेहरा सेना मेडल कारगिल सहित रामसमुझ के तत्कालीन कंपनी कमांडर और आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव तथा विशेष सम्मानित अतिथि होंगे श्री गिरधर लाल बत्रा पिता परमवीर चक्र विजेता शहीद विक्रम बत्रा व वीर नायक श्री दीपचंद जी कारगिल योद्धा। इनके अलावा कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए संस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया है जिसमें भोजपुरी गायक कल्पना पटवारी और दुष्यंत शुक्ला आरहे हैं कार्यक्रम संयोजक राजनाथ यादव पिता, तथा श्रीमती प्रतापी देवी माता ने आम जनता से अपील किया है कि आप लोग 30 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में आकर शहिद मेले को सफल बनाएं और देश भक्ति लोकगीत तथा छोटे-छोटे बच्चों की देश और दहेज पर आधारित प्रस्तुत नाटक का आनंद ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button