Azamgarh news:आशू ने पौधारोपित करने के बाद मरीजों में फल वितरित कर मनाया जन्मदिन

Azamgarh:After planting a sapling, Ashu celebrated his birthday by distributing fruits among the patients

आनन्द गुप्ता

आजमगढ ::नगरपंचायत माहुल के निवासी और युवा बीजेपी नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर पौधारोपित कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया।उसके बाद उन्होंने नगर के विभिन्न अस्पतालों में घूम घूम कर मरीजों में फल वितरित कर इनका कुशल क्षेम जाना।सुजीत जायसवाल आंसू ने 25 पौधों को हर बर्ष संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए कहा कि पेड़ पौधे मानव की प्राण आयु है और हम और हमारा पर्यावरण इन्हीं की बदौलत शुद्ध और संरक्षित रहता है।उन्होंने मरीजों में फल वितरित करते हुए ऐलान किया कि नगर के किसी भी अस्पताल में किसी भी मरीज या उसके तीमारदार को भोजन या खाने की समस्या होती है तो उसके लिए वे 24 घंटा तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button