Azamgarh news:लालगंज में फिर एक प्रसूता की मौत से परिजनों का हंगामा, रोड किया जाम

Azamgarh:Family members created ruckus in Lalganj due to death of a pregnant woman and blocked the road

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़ ) नगर पंचायत कटघर लालगंज के आर्या हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान हुई प्रसूता की मौत नाराज ग्रामीणों एवं परिजनों ने वाराणसी- आजमगढ़ मार्ग के पुराना बाईपास पर शव रखकर रोड जाम कर काटा बवाल घटना की सूचना पर पहुंची देवगांव पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया ।देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट ग्राम निवासी चंद्रबली सरोज की बहू सोनी सरोज उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी बहादुर सरोज को मंगलवार चेकअप के लिए आशा द्वारा लालगंज के आर्या हॉस्पिटल लाया । । गया जहां परिजनों का आरोप है कि आर्या अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बिना परिजनों की सूचना के चेकअप ना कर प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया गया। स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल संचालक द्वारा प्रसूता को वाराणसी के कुलवंती हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां बुधवार देर रात महिला की मौत हो गई, गुरुवार को सुबह भारी संख्या में परिजनों एवं ग्रामीणों ने आर्या हॉस्पिटल पहुंचकर लालगंज वाराणसी आजमगढ़ पुराने बाईपास पर शव को रोड पर रखकर आधा घंटे तक रोड जाम कर भारी हंगामा किया। आरोप है कि फर्जी डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की जान गई है। घटना की सूचना पर देवगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाते हुए मामले को शांत कराया।बता दें कि पूर्व में भी कई बार आर्या हॉस्पिटल पर प्रसव के दौरान महिला (प्रसूता)की मौत का आरोप लग चुका है । जिसे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पताल सीज करने पर भी आर्या हॉस्पिटल खोल दिया गया है।मृतका की सास गुड्डी सरोज ने बताया अस्पताल के डॉक्टर द्वारा लापरवाही की वजह से बहू की जान गई है। मृतका के पास जान्हवी ढाई वर्ष की एक बेटी है। आपरेशन के दौरान एक नवजात बेटी हुई है,वही इस मामले में देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को समझाकर पंचनामा कराकर मृतका के शव को परिवार को सौंप दिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button