Azamgarh news:मारुति कार की चपेट में आने से बाइक सवार घायल,हालत गंभीर
Azamgarh:Bike rider injured after being hit by Maruti car, condition
रिपोर्ट: राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़।आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा मे सुबह लगभग 8 बजे मारुति कार की चपेट में आने से बाइक सवार करण यादव 22 वर्ष पुत्र संतलाल यादव निवासी सिंघड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जौनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव निवासी करन यादव 22 वर्ष पुत्र संतलाल यादव अपने घर से आवश्यक कार्य के लिए बाइक से गंभीरपुर आ रहा था वह जैसे ही आजमगढ़ जौनपुर मुख्य मार्ग पर आया वैसे ही जौनपुर की तरफ से आ रही मारुति कार की चपेट में आ गया और मारुति की टक्कर से रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानिक ग्रामीणों द्वारा उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस समय घायल का इलाज जौनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले ली है। गंभीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी संदीप दुबे ने बताया कि गाड़ी कब्जे में ले ली गई है पीडित द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।