Jabalpur news:अपराधी की तलाश में निकले पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार जीप ने मारी टक्कर,इलाज के दौरान आरक्षक ने तोड़ा दम,मौके से फरार हुआ चालक

अपहरण आरोपी की तलाश में बाइपास पर खड़ी पुलिस टीम को जीप ने मारी टक्कर

जबलुपर:संजीवनी नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना उस समय की है, जब अभिषेक शिंडे अपराधी की तालाश में अंधमूक बाइपास के पास घूम रहे थे, तभी अचानक ही तेज रफ्तार एक बोलेरो जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिसकर्मी सड़क पर जा गिरा, इधर वाहन चालक गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही भेड़ाघाट थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद संजीवनी नगर थाना पुलिस सहित भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए अभिषेक को मेडिकल काॅलेज ले गई, जहां डाक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डूयटी के दौरान प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंडे गंभीर रूप से घायल हो गए है, यह जानकारी जब जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय को लगी तो वह उन्हें देखने के लिए मेडिकल काॅलेज पहुंचे,इस दौरान उनके साथ एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह, सीएसपी रितेश शिव के साथ भेड़ाघाट और संजीवनी नगर थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। डाक्टरों की टीम ने गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक की जान बचाने का अथक प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो सके। बुधवार की रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। संजीवनी नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अभिषेक अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहते थे। थाना प्रभारी ने एक अपराधी को पकड़ने के लिए उन्हें टास्क दिया था। जिसका पालन करते हुए वो बुधवार की रात को अंधमूक बाइपास से करीब डेढ़ सौ मीटर आगे सड़क किनारे खड़े होकर मुखबिर की सूचना पर बताए गए अपराधी का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच भोपाल से जबलपुर तरफ आ रही एक तेज रफ्तार जीप ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके चलते हवा में उछलते हुए वो सड़क पर जा गिरे। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने वर्दी में तैनात रहे अभिषेक को फौरन इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भिजवाया और फिर पुलिस को सूचना दी। प्रधान आरक्षक संजीवनी नगर थाने से पहले शहर के कई थानों मे पदस्थ रह चुके है। एसपी से लेकर थाना प्रभारी के हर आदेश का पालान करने वाले अभिषेक कई बार अपराधियों से अकेले भी भिड़ चुके है। टीआई ने टास्क दिया था कि अंधमूक बाइपास के अपराधी सक्रिय है, जिन्हें कि पकड़ना है। बुधवार की रात को जब वह सड़क किनारे खड़े होकर बस से आ रहे अपराधी का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान एक तेज रफ्तार जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद अब पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है, कि ये हत्या है या फिर हासदा। अपहरण का एक आरोपी जबलपुर आ रहा था, यह सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीआई ने एएसआई दानी सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे और आरक्षक आशुतोष भारती को अपराधी को पकड़ने के लिए बाइपास पर तैनात किया। पुलिस टीम जब हाईवे के किनारे खड़ी थी, उसी दौरान तेज रफ्तार एक जीप ने टक्कर मार दी, जिसमें एएसआई और एक आरक्षक घायल हो गया, जबकि प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button