हरलीन कौर रेखी: “गणेश चतुर्थी सच में बहुत खास है”
‘कामधेनु गौमाता’ एक्ट्रेस हरलीन कौर रेखी, जो अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं, ने गणेश चतुर्थी के प्रति अपने प्यार और इस त्योहार की खासियत के बारे में बताया।
अपनी खुली और चुलबुली अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली हरलीन ने कहा कि यह त्यौहार खुशियों, ऊर्जा और अपनापन लेकर आता है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मेरे लिए मोदक तो किसी भी समय खा सकती हूं। इसके साथ ही मुझे भाजी और पूरण पोली भी बहुत पसंद है। सच कहूं तो इन पकवानों का मज़ा ही अलग है। गणेश चतुर्थी की यही खासियत है कि हर कोई बहुत खुश और उत्साहित रहता है। सच कहूं तो इसका जोश दिवाली से भी ज्यादा होता है। दिवाली में फूल, रोशनी और दीये होते हैं, लेकिन यहां ढोल-नगाड़े, बैंड, फूल, गुलाल—सबकुछ होता है। यह तो शादी जैसा माहौल लगता है। मेरे लिए तो गणेश चतुर्थी, होली और दिवाली का मिलाजुला रूप है, लेकिन और भी भव्य।”
हरलीन के लिए यह त्योहार सिर्फ खाने-पीने और मस्ती का नहीं, बल्कि बप्पा से गहरा आध्यात्मिक जुड़ाव भी है। उन्होंने याद किया, “एक बार मैं काम में बहुत बिजी थी, तब मेरी मम्मी ने मुझसे पूछा—क्या तुम सच में पूरे 11 दिन बप्पा के साथ बिताना चाहती हो? मैंने हां कहा। तब उन्होंने समझाया कि अगर बप्पा को आना होगा तो सब अपने आप हो जाएगा। यह हमेशा उनकी मर्जी और आशीर्वाद पर होता है।”
इस साल भले ही ज़्यादातर तैयारियां उनकी मां ने संभालीं, लेकिन हरलीन ने पास के पंडालों में जाकर बप्पा के दर्शन जरूर किए। उन्होंने कहा, “वहां का माहौल, सजावट, मंत्रोच्चार—सबकुछ बहुत शानदार होता है। सच में गणेश चतुर्थी पर मुंबई पूरी तरह जगमगा उठती है। यही कारण है कि यहां के लोग इस त्यौहार से इतनी मोहब्बत करते हैं।”
टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं हरलीन मानती हैं कि यह त्योहार सिर्फ रस्मों तक सीमित नहीं है। “गणेश चतुर्थी मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं मानती हूं कि बप्पा सबके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। चाहे इस बार मेरी तैयारी पिछली बार जितनी न रही हो, लेकिन मेरी श्रद्धा उतनी ही है। मेरी बस यही प्रार्थना है कि हर साल हम बप्पा को उसी प्यार और अपनापन से बुलाएं—क्योंकि जब आप सच्चे मन से उन्हें पुकारते हो, तो बप्पा जरूर आते हैं।”