श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब। 

 

जिला संवाददाता विनय मिश्र

देवरिया, जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा द्वारा भगवान शिव का पूजन कर जलाभिषेक किया गया भोर के 4:00 से ही, श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया पूरा बरहज नगर, हर हर महादेव जय श्री राम के नारों से गुज उठा। भक्तों द्वारा सरयू स्नान कर अति प्राचीन मंदिर नीलकंठ महादेव पुराना बरहज पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । आज की भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं एवं मंदिर की सुरक्षा के लिए उप निरीक्षक सुरेंद्र मिश्रा, जितेंद्र कुमार, रोशनी थाना खुखुनदू एवं थाना बरहज से अमरजीत यादव, पूनम की ड्यूटी लगाई गई थी मौके पर सभी लोग ड्यूटी पर तैनात दिखे । मंदिर के पीठाधीश्वर मुन्ना दास जी महाराज ने बताया कि यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है । यहां 12 महीने लोग पूजा पाठ करने आते हैं विशेष कर सावन एवं मलमास में काफी भीड़ होती है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करता रहता है।

Related Articles

Back to top button