Azamgarh news: प्रेम प्रकरण से जुड़ा मामला,समझौते के कुछ दिन बाद ही युवक ने कर ली आत्महत्या
आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव का निवासी अबुसाद 19 वर्ष पुत्र एजाज ने 26 अगस्त को गुजरात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मृतक के पिता एजाज अहमद पुत्र वकील ने इस संदर्भ में गंभीरपुर थाने में गीता भारती समेत अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव निवासी एजाज पुत्र वकील ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दिया और आरोप लगाया कि मेरे पुत्र अबूसाद का गांव की ही गीता भारती के साथ संबंध था जिसको लेकर गीता भारती द्वारा गोसाई की बाजार पुलिस चौकी पर तहरीर दी गई थी इसके बाद गोसाई के बाजार पुलिस चौकी पर 19 अगस्त को दोनों पक्षों के बीच में समझौता हुआ था समझौता के बाद 22 अगस्त को अबूसाद गुजरात चला गया और वहां पर 26 अगस्त को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। इसके पश्चात उसकी बॉडी उसके घर आई।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष गंभीरपुर ने बताया कि तीन दिन पूर्व या गुजरात में फांसी लगा लिया था और पोस्टमार्टम के पश्चात इसकी बॉडी आई है मामला पारिवारिक था जिसमें किसी महिला से संबंध का मामला सामने आ रहा है।