मोहाव में नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहाव में , नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भूमि भूमि पूजन किया गया नगर पालिका का विकास कार्य क्षेत्र के प्रत्येक वालो में किया जा रहा है अभी कुछ दिन पहले ही गौरा बरहज में भी ऐसे ही कार्यक्रम हुआ था विकास के क्रम में आज मोहाव में, वैदिक मित्रों के बीच पूरे विधि विधान के साथ पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया, भूमि पूजन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि, नगर के लोगों ने जो मुझे स्नेह और प्यार दिया है उसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगी नगर पालिका जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रखूंगी नगर पालिका का विकास करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगी कार्यक्रम में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप, मनोज गुप्ता, नथुनी प्रसाद, महेश यादव, संपूर्णानंद ,रतन वर्मा महेश जयसवाल, सभासद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।