Deoria news:सिटी मजिस्ट्रेट राजेश जायसवाल की दुर्घटना में हुई मौत

Deoria:City Magistrate Rajesh Jaiswal died in a road accident

बरहज/देवरिया।जनपद के बरहज नगर निवासी राजेश जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल जो वर्तमान में आगरा में तैनात थे आज सुबह मैनपुरी में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक तक हादसे में उनकी मौत हो गई हादसा सुबह करीब 8:00 बजे माइलस्टोन 77 के पास हुआ राजेश जयसवाल लखनऊ से आगरा अपनी क्रेटा कर से लौट रहे थे इसी दौरान पीछे से आई रोडवेज की बस में अचानक ओवरटेक करते हुए कट मार दिया बस का पिछला हिस्सा कार की बोनट से टकरा गया जिससे क्रेटा बस के अंदर घुस गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहां में सवार ड्राइवर पंकज ने बताया कि वह करहल के पास ओवरटेक लेने में गाड़ी चला रहे थे तभी पीछे से आई रोडवेज बस अचानक उनकी लेने में आ गई और टक्कर मार दिया ब्रेक लगाने के बावजूद कर का संपूर्ण बिगड़ गया और हादसा हो गया उन्होंने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने अपनी पत्नी से बात भी की थी और उसे समय बेहोश में थे लेकिन हालत बिगड़ने पर अस्पताल में उनकी मौत हो गई उनका परिवार वर्तमान में लखनऊ में रहता है जबकि लिए आगरा डीएम कंपाउंड में सरकारी आवास पर रह रहे थे यह पहले आगरा की किरावली तहसील में एसडीएम पद पर भी तैनात रह चुके थे मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button