Jabalpur news: कॉलेज जा रही शिक्षिका को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती
जबलपुर के बरेला थानांतर्गत एकता मार्केट के पास मानकुंअर बाई महिला महाविद्यालय जा रही स्कूटर सवार एक शिक्षिका को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने महिला को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पुलिस ने मंडला के रहने वाले मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसमघाट तिराहे के पास एकता मार्केट निवासी प्रिया कुर्मी स्कूटर से कॉलेज जा रही थी। उसके पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज हुई थी प्रिया स्कूटर से उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर गई। इसके साथ ही मोटरसाइकिल युवक भी सड़क पर वाहन सहित घिसट गया था। सड़क पर गिरने से प्रिया के सिर में चोटें आई थी। मौके पर खून बह रहा था। महिला की मदद करते हुए लोगों ने महिला के सिर में कपड़ा बांध दिया था, जिससे खून बंद हो। सूचना मिलते ही बरेला पुलिस के साथ एम्बुलेंस पहुंच गई। एम्बुलेंस से तत्काल महिला को अस्पताल भजा गया। थाना प्रभारी बरेला विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरेापी मोटरसाइकिल चालक को हिरासत में ले लिया है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट