“मोहब्बतें के बाद मेरी चार फिल्में कभी रिलीज़ नहीं हुईं… आज भी मैं प्रोड्यूसर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स से काम के लिए संपर्क करती हूँ”-शमिता शेट्टी
"After Mohabbatein, four of my films never released... Even today I approach producers and casting directors for work" - Shamita Shetty

मुंबई, 29.अगस्त:बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी, जिन्होंने यशराज फिल्म्स की *मोहब्बतें* से अपना डेब्यू किया था, ने हाल ही में अपने करियर की चुनौतियों पर खुलकर बात की है।एक इंटरव्यू में शमिता ने बताया कि मोहब्बतें के बाद उन्होंने चार फिल्मों की शूटिंग की थी—जिनमें संजय दत्त, चंद्रचूड़ सिंह और आर. माधवन जैसे कलाकारों के साथ प्रोजेक्ट शामिल थे—लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई। इस अचानक आए झटके ने उनके करियर की रफ्तार को बेहद अहम समय पर रोक दिया।उनकी पिछली फिल्म द टेनेंट को भी कई रुकावटों का सामना करना पड़ा। कई बार टलने के बाद, फिल्म कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में बिना किसी खास मार्केटिंग या प्रमोशन के रिलीज़ हुई — जिसकी वजह से फिल्म को वो पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उम्मीद शमिता ने की थी।अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर करते हुए शमिता ने कहा, “लोगों को ये बताने में कोई शर्म या बुराई नहीं है कि आप उपलब्ध हैं और काम करना चाहते हैं।”यह बयान उनके जज्बात और लगातार मेहनत करने के जज़्बे दोनों को दर्शाता है।इन चुनौतियों के बावजूद, शमिता अपने काम के प्रति समर्पित हैं और उम्मीद कर रही हैं कि उन्हें ऐसे बेहतर मौके मिलेंगे जिनसे उनकी असली प्रतिभा बड़े पर्दे पर नजर आ सके।


