Azamgarh news:आर आई प्रतीप मिश्रा द्वारा पायलट वर्कशॉप में गाड़ियों के फिटनेस के लिए गहनता से की गई जांच पड़ताल
Azamgarh:RI Pratip Mishra thoroughly inspected the vehicles for fitness at the pilot workshop
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के आर आई प्रतीक मिश्रा द्वारा पायलट वर्कशॉप पर फिटनेस के लिए आई हुई गाड़ियों की घंटा से जांच पड़ताल करते हुए फिटनेस पत्र जारी किया गया। शनिवार की दोपहर 1:00 बजे पायलट वर्कशॉप में पहुंचकर कैंपस में जांच पड़ताल के लिए आई बस, ट्रक, स्कूल गाड़ियां, जेसीबी, लोडर गाड़ियां तथा कामर्शियल गाड़ियों का विधिवत निरीक्षण करते हुए फिटनेस प्रदान किया गया। वार्ता पर आर आई प्रतीक मिश्रा ने बताया की गाड़ी की जांच पड़ताल के दौरान हेडलाइट, इंडिकेटर, हार्न,इंजन नंबर, चेचिस नंबर, हाईटेक नंबर प्लेट तथा स्कूल वाहन में शीशे पर या तो जाली लगी हो या पाइप लगी हो सभी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर की जांच पड़ताल करते हुए हमारे द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिससे कि रोड पर चलते समय गाड़ियों में इन सभी खामियों के चलते कोई एक्सीडेंट ना हो।