भारत के सबसे अनोखे डिजिटल होलिस्टिक हेल्थ प्लेटफॉर्म “अंतर” का भव्य शुभारंभ 

मुंबई: मुंबई ने एक यादगार शाम देखी जब डॉ. मिक्की मेहता के 45 साल के होलिस्टिक वेलनेस सफ़र का जश्न और उनकी बेटी करिश्मा मिक्की मेहता द्वारा शुरू किया गया अंतर भारत का सबसे अनोखा डिजिटल होलिस्टिक हेल्थ प्लेटफॉर्म का भव्य शुभारंभ बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। शाम का मुख्य आकर्षण था डॉ. मिक्की मेहता और न्यूट्रिशनिस्ट रयान फर्नांडो के बीच लाइव इंटरेक्शन “वेलनेस येस्टर्डे, टुडे एंड टुमारो” और इसके बाद हुआ पैनल डिस्कशन “सन्यास इन द सिटी” किताब पर, जो अर्बन स्पिरिचुअल वेलनेस पर आधारित है।

 

डॉ. मिक्की मेहता ने कहा, “हेल्थ का अर्थ है हील थाय, हील देम और हील दाउ। यही मेरा उद्देश्य रहा है। अपने जन्मदिन पर इस यात्रा का उत्सव मनाते हुए मुझे गर्व है कि करिश्मा इसे अंतर के साथ आगे बढ़ा रही है। यदि संसार एक समस्या है, तो अंतर उसका समाधान है जो इसी होलिस्टिक दर्शन को डिजिटल युग में लेकर आ रहा है। करिश्मा मिक्की मेहता ने कहा, “अंतर का मक़सद वेलनेस को आसान, इनक्लूसिव और यूनिवर्सल बनाना है। यह केवल एक प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक मूवमेंट है, जो ऐंशिएंट विज़डम और मॉडर्न साइंस को जोड़कर लोगों को इलनेस से वेलनेस की ओर ले जाएगा।”

 

पद्मा श्री शेफ़ संजीव कपूर बोले, “मिक्की हमेशा परिवार जैसे रहे हैं। होलिस्टिक हेल्थ के लिए उनकी ईमानदारी और समर्पण बहुत प्रेरणादायक है।” केकी मिस्त्री (चेयरमैन, एचडीएफसी लाइफ) ने कहा, “मिक्की का प्रोफ़ेशनलिज़्म और कमिटमेंट सच में काबिल-ए-तारीफ़ है।” सुपरस्टार मनीषा कोइराला ने कहा, “मैं मिक्की को 10 साल से जानती हूं। उनकी सोच वेलनेस और स्पिरिचुअलिटी को लेकर गहरी है। करिश्मा को ‘अंतर’ के साथ उनका विज़न आगे ले जाते देखना बेहद खुशी की बात है।” डॉ. हंसा जी योगेंद्र (डायरेक्टर, द योगा इंस्टिट्यूट) ने कहा, “मैं मिक्की को 7 सालों से जानती हूं, हमने “योग बाय द बे” के लिए पार्टनरशिप भी किया है। मिक्की के साथ सहयोग करना हमेशा सुखद अनुभव रहा है।”

इस समारोह में वेलनेस, बॉलीवुड, बिज़नेस और पब्लिक सर्विस से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में अमृता फडणवीस, पद्मश्री शेफ़ संजीव कपूर, सुपरस्टार मनीषा कोइराला, केकी मिस्त्री, भूषण गगरानी, डॉ. हंसा जी योगेंद्र, प्रो. डॉ. अली ईरानी, रयान फर्नांडो, डॉ. अदिति गोवित्रिकर, डॉ. मधु चोपड़ा, निशा जमवाल, सुनीता आहूजा, ऋषिकेश कन्नन और आदर्श गुप्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button