Azamgarh news:पतीला गौसपुर में देर रात तक चलता रहा नौहा खानी और मातमो का दौर

The period of mourning and noha khanni continued till late night in Patila Gauspur

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पतीला गौसपुर गांव में शनिवार की रात देर रात तक नौहा खानी और मातमो का दौरा चलता रहा।उपरोक्त गांव में मोहर्रम मनाने वालों ने नौहा खानी का आयोजन किया था इस मौके पर प्रदेश के अनेकों जिले से अंजुमन तशरीफ़ लाई थी, जैसे बाराबंकी जौनपुर सुल्तानपुर आदि जगहों से अंजुमन आई थी। इस मौके पर अंजुमन के मेंबरों ने कर्बला के मैदान में शहीद हुए हुसैन घराने को याद करके नौहा खानी किया जिसमें सकीना जैनब कासिम् को याद करके लोगों ने बहते हुए आंसू और सिसकती हुई हिचकियों के साथ या हुसैन या हुसैन की सदाएं लगा रहे थे। अंजुमन में तशरीफ़ लाए मौलाना लोगों ने हुसैन घराने के बच्चों पर और परिवार पर काफिरों द्वारा किए गए जुल्म के बारे में विस्तार से यानी पूरी तरह से जानकारियां दी कि किस तरह से छोटे-छोटे बच्चे पानी होते हुए भी पानी नहीं पी पाएऔर प्यास से तड़प कर कर्बला की ताप्ती जमीन पर अपना दम तोड़ दिया। जैसे ही मौलाना के लबों से यह बात बाहर आती मौके पर मौजू लोगो की आंखों से आंसू निकलते और होटो से शिषकियन् निकलने लगती। बस पूरी महफ़िल में हय हुसैन हय हुसैन सुनाई देता था। नौहा खानी इंतेजामिया द्वारा जायरियों के लिए नाश्ता पानी चाय शरबत और खाने का पूरा इंतजाम किया गया था कार्यक्रम के अंत में पतिला गौसपुर के आयोजकों ने तमाम अंजुमन और मौक़े पर आये हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया यानी आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button