Azamgarh news:स्व. बालकिशुन विश्वकर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न
Azamgarh:A blood donation camp was organized on the first death anniversary of Late Balkishun

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के मंडलीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रविवार को स्व. बालकिशुन विश्वकर्मा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त दान किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित होगा।शिविर में विकास विश्वकर्मा और उनकी टीम के साथ-साथ ब्लड बैंक के कर्मचारी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। रक्तदान शिविर का आयोजन स्व. बालकिशुन विश्वकर्मा की स्मृति में किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।विकास विश्वकर्मा ने इस अवसर पर कहा, “यह रक्तदान शिविर हमारे पिताजी की स्मृति को समर्पित है। उनका जीवन हमेशा दूसरों की मदद के लिए प्रेरित करता है। हम इस तरह के आयोजनों को आगे भी जारी रखेंगे।”ब्लड बैंक के सुभाष पाण्डेय ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस शिविर ने न केवल रक्त की उपलब्धता बढ़ाई, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



